Team India won t20 world cup on 24th september before 10 years, know every indian player last match-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 9:38 am
Location
Advertisement

T20 विश्व कप जीत का दशक पूरा, जानें हर खिलाड़ी का अंतिम मैच

khaskhabar.com : रविवार, 24 सितम्बर 2017 3:48 PM (IST)
T20 विश्व कप जीत का दशक पूरा, जानें हर खिलाड़ी का अंतिम मैच
नई दिल्ली। भारत ने आज से ठीक 10 साल पहले यानी 24 सितंबर 2002 को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। यह क्रिकेट के सबसे नए और छोटे फॉर्मेट का पहला विश्व कप था। विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराया था।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन बनाए। गौतम गंभीर ने 54 गेंदों पर आठ चौकों व दो छक्कों की मदद से 75 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने नाबाद 30, यूसुफ पठान ने 15 और युवराज सिंह ने 14 रन का योगदान दिया। रोबिन उथप्पा आठ व धोनी छह रन पर आउट हुए। इरफान पठान तीन रन पर नाबाद लौटे।

पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने तीन और मोहम्मद आसिफ व सोहैल तनवीर ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में पाकिस्तान 19.3 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गया। मिसबाह उल हक ने सर्वाधिक 43, इमरान नजीर ने 33, यूनुस खान ने 24, यासिर अराफात ने 15 व तनवीर ने 12 रन बनाए। कप्तान शोएब मलिक आठ, मोहम्मद हफीज एक व शाहिद आफरीदी खाता भी नहीं खोल पाए। आरपी सिंह व इरफान ने 3-3, जोगिंदर शर्मा ने दो और एस. श्रीसंत ने एक विकेट लिया।

अब हम देखते हैं इस विश्व कप में भारतीय टीम के सदस्यों का अंतिम अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच और ओवरऑल प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/6
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement