Taylor becomes third male NZ cricketer to play 100 T20Is-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:12 am
Location
Advertisement

टेलर 100 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने

khaskhabar.com : रविवार, 02 फ़रवरी 2020 6:31 PM (IST)
टेलर 100 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बने
माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड)। अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज रॉस टेलर टी-20 में 100 मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के पहले और दुनिया के तीसरे पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। 35 साल के टेलर ने रविवार को यहां रविवार को बे ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ खेले गए पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।

टेलर से पहले न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर सुजी बेट्स (112) ने ही टी-20 में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टेलर 100 टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

टेलर से पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक (113) और भारत के रोहित शर्मा (107) ने ही 100 या उससे ज्यादा टी-20 मैच खेले हैं।

टेलर ने अपने 100वें मैच में अपने करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 47 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए। टेलर की इस शानदार पारी के बावजूद न्यूजीलैंड को सात रनों से हार का सामना करना पड़ा और वह पांच मैचों की टी-20 सीरीज 0-5 से हा गई।

टेलर ने अब तक 100 टी-20 मैचों में 1909 रन बनाए हैं।

टेलर अब 21 फरवरी से भारत के साथ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उपलब्धि हासिल करने के लिए तैयार हैं।

टेलर वेलिग्टन में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे और इसके साथ ही वह तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले इतिहास में पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।

टेलर ने अब तक 99 टेस्ट और 228 वनडे मैच खेले हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement