Tajinderpal Singh Toors father dies before seeing sons Asian Games gold-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:18 pm
Location
Advertisement

एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी ने जीता गोल्ड, फिर भी अधूरा रह गया सपना

khaskhabar.com : मंगलवार, 04 सितम्बर 2018 5:57 PM (IST)
एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ी ने जीता गोल्ड, फिर भी अधूरा रह गया सपना
नई दिल्ली। इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन गेम्स का समापन हो गया। इस गेम्स में भारत के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

उन्हीं खिलाडियों में से एक मोगा के 23 साल के तजिंदरपाल सिंह तूर ने एशियन गेम्स में 20.75 मीटर तक गोला फेंककर नए रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता हैं। लेकिन इसके बाद भी तजिंदरपाल सिंह तूर का अपने पिता को गोल्ड मेडल दिखाने का तजिंदर का सपना अधूरा रह गया।

वैसे हम ऐसा इसलिए कह रहे है कि क्योंकि तजिंदर गोल्ड मेडल जीत की खुशी अपने पिता के साथ मनाते उससे पहले ही कैंसर की वजह से उनके पिता का निधन हो गया।

वैसे तो किसी पिता के लिए अपने बेटे को जीतते हुए और देश का नाम रौशन करते हुए देखना गर्व की बात है लेकिन बेटे की उपलब्धि को देखने से पहले पिता का निधन हो जाए तो यह बात दुखद है।

बता दे, एशियन गेम्स में तजिंदरपाल सिंह तूर ने 20.75 मीटर तक गोला फेंककर नए रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
स�?थानीय ख़बरें
Advertisement