T20 World Cup : Harmanpreet Kaur says, India need improvement in bowling-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:18 am
Location
Advertisement

हरमनप्रीत कौर के हिसाब से भारत को इसमें है सुधार की दरकार

khaskhabar.com : शनिवार, 10 नवम्बर 2018 5:12 PM (IST)
हरमनप्रीत कौर के हिसाब से भारत को इसमें है सुधार की दरकार
गुयाना (वेस्टइंडीज)। महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शतक जडऩे वाली भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि टूर्नामेंट में उनकी टीम को अभी लंबा सफर तय करना है। हरमनप्रीत द्वारा 51 गेंदों में बनाए गए 103 रनों की बदौलत भारत ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड को 34 रनों से शिकस्त देकर प्रतियोगिता की विजयी शुरुआत की।

मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि मैं इस को लेकर उत्साहित हूं लेकिन हमें अभी भी लंबा सफर तय करना है। हमें एक टीम के रूप में बहुत सुधार करने की आवश्यकता है। मुझे पता है कि अगर मैं टिक गई तो मैं अपने शॉट खेल सकती हूं। जेमी ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। जब आप आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तब आपको ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है जो छोर बदलता रहे।

हालाकि, हमें गेंदबाजी में भी सुधार की जरूरत है। हरमनप्रीत ने कहा कि जीतना खेल का एक हिस्सा है और जब से रमेश पोवार सर हमसे जुड़े हैं तबसे टीम में काफी बदलावा आया है। भारतीय टीम अपने अगले मैच में रविवार को पाकिस्तान का सामना करेगी।

ब्रंट चोट के कारण विश्व कप से बाहर

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement