Advertisement
T20 क्रिकेट : शिखर धवन हुए नर्वस नाइंटीज के शिकार, ये हैं पिछले 5

नई दिल्ली। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को बेहतरीन पारी खेली। धवन ने चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में 62 गेंदों पर 10 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 92 रन ठोके। अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में यह 31वां मौका है, जब कोई बल्लेबाज नर्वस नाइंटीज में आउट हुआ या नाबाद रहा।
धवन के साथ दूसरी बार ऐसा हुआ है, जबकि दो और भारतीय रोहित शर्मा व विराट कोहली का नाम भी इस सूची में शामिल है। 32 वर्षीय धवन 43 टी20 में 1115 रन बना चुके हैं। इसके अलावा धवन के 34 टेस्ट में 2315 और 115 वनडे में 4935 रन हैं।
अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए पिछले 5 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
धवन के साथ दूसरी बार ऐसा हुआ है, जबकि दो और भारतीय रोहित शर्मा व विराट कोहली का नाम भी इस सूची में शामिल है। 32 वर्षीय धवन 43 टी20 में 1115 रन बना चुके हैं। इसके अलावा धवन के 34 टेस्ट में 2315 और 115 वनडे में 4935 रन हैं।
अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए पिछले 5 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
