Advertisement
इस मामले में टॉप-6 में शामिल हैं 5 भारतीय और 1 विदेशी, रैना नं.1

नई दिल्ली। भारत में इस समय टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण की धूम मची हुई है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। आज हम आपको जिस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, उसमें सुरेश रैना का नंबर सबसे पहले आता है।
दरअसल रैना आईपीएल में सर्वाधिक रन जुटाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। चेन्नई सुपर किंग्स से खेल रहे रैना के 173 मैच में 34.05 के औसत और 138.50 के स्ट्राइक रेट के साथ 4870 रन हो गए हैं। वे 34 अर्धशतक और एक शतक (नाबाद 100 रन) उड़ा चुके हैं। रैना ने 437 चौके और 182 छक्के लगाए हैं।
चेन्नई पर दो साल का प्रतिबंध लगने के कारण रैना दो साल गुजरात लॉयंस के लिए खेले थे। 31 वर्षीय रैना ने पिछले दिनों ही भारतीय टीम में वापसी की थी। उन्हें 18 टेस्ट, 223 वनडे और 73 टी20 मैच का अनुभव है।
अब हम देखेंगे आईपीएल में सर्वाधिक रन जुटाने वाले 5 और बाएं हाथ (लेफ्ट हैंडर) के बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
दरअसल रैना आईपीएल में सर्वाधिक रन जुटाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। चेन्नई सुपर किंग्स से खेल रहे रैना के 173 मैच में 34.05 के औसत और 138.50 के स्ट्राइक रेट के साथ 4870 रन हो गए हैं। वे 34 अर्धशतक और एक शतक (नाबाद 100 रन) उड़ा चुके हैं। रैना ने 437 चौके और 182 छक्के लगाए हैं।
चेन्नई पर दो साल का प्रतिबंध लगने के कारण रैना दो साल गुजरात लॉयंस के लिए खेले थे। 31 वर्षीय रैना ने पिछले दिनों ही भारतीय टीम में वापसी की थी। उन्हें 18 टेस्ट, 223 वनडे और 73 टी20 मैच का अनुभव है।
अब हम देखेंगे आईपीएल में सर्वाधिक रन जुटाने वाले 5 और बाएं हाथ (लेफ्ट हैंडर) के बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
