Sunil Narine has worked on hiding the ball : Carl Crowe-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:08 am
Location
Advertisement

‘पिछले साल की तुलना में नरेन के एक्शन में बदलाव आया है’

khaskhabar.com : बुधवार, 20 मार्च 2019 5:56 PM (IST)
‘पिछले साल की तुलना में नरेन के एक्शन में बदलाव आया है’
कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाजी कोच कार्ल क्रो ने कहा है कि अपने एक्शन का खुलासा होने के बावजूद सुनील नरेन बल्लेबाजों से गेंद छुपाने में कामयाब रहे हैं। क्रो ने अपनी संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते कई बार निलंबित किए गए नरेन की फिर से क्रिकेट में वापसी में काफी मदद की है।

क्रो ने अभ्यास सत्र के बाद कहा कि इतने विश्लेषण के साथ, हम इससे अवगत हैं। गेंद छिपाने के मामले में पिछले साल की तुलना में इस साल उनके एक्शन में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि हम बल्लेबाजों से आगे रहने पर काम कर रहे हैं। आईपीएल के बाद, अगले साल से गेंद को छिपाने को लेकर हमारे पास एक योजना है। हम गेंद को छिपाने के नए तरीकों पर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित कर सकें कि बल्लेबाज उसे पढ़ ना पाए।

नरेन ने लीग के पिछले सीजन में 16 मैचों में 17 विकेट लिए थे। कोच ने कहा कि नरेन उंगली की चोट के कारण पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में नहीं खेल सके। लेकिन वे फिट है और खेलने के लिए तैयार है। मुझे लगता है कि उनका प्रदर्शन स्तर हमेशा शानदार रहा है। इसके अलावा, अब वे बल्ले से भी योगदान दे रहे हैं।

कोलकाता को झटका, यह खिलाड़ी आईपीएल से बाहर


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement