Sunil Gavaskar reaction about match fixing in TNPL and KPL-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 9:29 pm
Location
Advertisement

TNPL और KPL में आई फिक्सिंग की खबरों पर ऐसा बोले गावसकर

khaskhabar.com : सोमवार, 23 सितम्बर 2019 2:34 PM (IST)
TNPL और KPL में आई फिक्सिंग की खबरों पर ऐसा बोले गावसकर
नई दिल्ली। मैच फिक्सिंग जैसी चीज एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में घुसपैठ कर रही है, ऐसे में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावसकर ने कहा है कि लालच का कोई इलाज नहीं है। हाल ही में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) और कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में मैच फिक्सिंग की कई खबरें सामने आई थीं।

वेबसाइट क्रिकबज ने गावसकर के हवाले से लिखा है कि लालच ऐसी बला है जिसे शिक्षा, मार्गदर्शन, सेमीनार या भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी नहीं सुधार सकते। सर्वश्रेष्ठ समाज, सबसे ज्यादा विकसित समाज में भी अपराधी होते हैं। क्रिकेट में भी आपके पास अलग तरह के लोग होते हैं जो लालच में आ जाते हैं।

इसके अलग कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से लोग इसके लिए बाध्य हो जाते हैं। मैं समझता हूं कि आप इसे नियंत्रित नहीं कर सकते। गावसकर ने हालांकि कहा कि अब तकनीक के माध्यम से इस बात को सुनिश्चित किया जाता है कि ऐसे लोग बच नहीं पाएं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement