Advertisement
इंडीज के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले भारतीय हैं गावसकर, ये हैं टॉप...

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का बिजी शैड्यूल जारी है। पहले इंग्लैंड दौरा फिर एशिया कप और अब वेस्टइंडीज से तीनों फॉर्मेट की घरेलू सीरीज का नंबर। शनिवार को दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई। पहला टेस्ट 4 अक्टूबर से राजकोट में खेला जाएगा।
कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड दाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावसकर के नाम है। गावसकर ने 1971 से 1983 के बीच 27 टेस्ट खेले और इनमें 65.45 के औसत से 2749 रन बनाए। उनके खाते में 13 शतक हैं और टॉप स्कोर नाबाद 236 रन है। वैसे 69 वर्षीय गावसकर ने ओवरऑल 125 टेस्ट और 108 वनडे खेले हैं।
अब हम देखेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले 5 और भारतीयों का प्रदर्शन :-
कैरेबियाई टीम के खिलाफ भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड दाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावसकर के नाम है। गावसकर ने 1971 से 1983 के बीच 27 टेस्ट खेले और इनमें 65.45 के औसत से 2749 रन बनाए। उनके खाते में 13 शतक हैं और टॉप स्कोर नाबाद 236 रन है। वैसे 69 वर्षीय गावसकर ने ओवरऑल 125 टेस्ट और 108 वनडे खेले हैं।
अब हम देखेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले 5 और भारतीयों का प्रदर्शन :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
