Sri Lankan captain Dinesh Chandimal appeals ball tampering suspension-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:12 am
Location
Advertisement

श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल ने की प्रतिबंध के खिलाफ अपील

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 जून 2018 5:38 PM (IST)
श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल ने की प्रतिबंध के खिलाफ अपील
दुबई। श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल ने उन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) द्वारा लगाए गए एक टेस्ट मैच के प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है। आईसीसी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। ऑन-फील्ड अंपायरों अलीम दार, इयान गोउल्ड और तीसरे अंपायर रिचर्ड केटलबोरो ने चांडीमल पर वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया था।

आईसीसी ने अपने ट्वीट में कहा कि चांडीमल ने मैच रेफरी द्वारा उन पर बॉल टेम्परिंग के आरोप के तहत लगाए गए एक मैच के प्रतिबंध के खिलाफ अपील की है। इस अपील के बाद चांडीमल अपनी टीम के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच में मैदान पर मौजूद होंगे। ऐसे में इस मामले की सुनवाई के लिए आईसीसी न्यायिक आयुक्त की नियुक्ति करेगी। इस प्रतिबंध के अलावा, चांडीमल पर दो मैच प्वाइंट और 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगा था।

इंग्लैंड वनडे टीम में शामिल हुए सैम कुरन और ओवर्टन

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement