Sri Lanka achieves 5th highest target in test, see top 10-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:05 am
Location
Advertisement

क्रिकेट इतिहास की 5वीं सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के नाम, देखें टॉप-10

khaskhabar.com : मंगलवार, 18 जुलाई 2017 4:34 PM (IST)
क्रिकेट इतिहास की 5वीं सबसे बड़ी जीत श्रीलंका के नाम, देखें टॉप-10
कोलंबो। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के एकमात्र टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका पर हार का खतरा मंडरा रहा था। श्रीलंका ने टेस्ट के पांचवें व अंतिम दिन गजब का जुझारूपन दिखाते हुए खुद का उलटफेर होने से बचाने के साथ इतिहास रच दिया। टेस्ट इतिहास में हासिल किया गया यह पांचवां सबसे बड़ा लक्ष्य है।

श्रीलंका ने असंभव सा नजर आने वाला 388 रन का लक्ष्य 114.5 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका ने मंगलवार सुबह अपनी दूसरी पारी 170/3 रन से आगे बढ़ाई। कुशल मेंडिस (66) व एंजेलो मैथ्यूज (25) जल्द ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (81) और असेला गुणारत्ने (नाबाद 80) ने 121 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी।

दिलरुवान परेरा 29 रन पर नाबाद लौटे। ग्रीम क्रेमर ने चार और सीन विलियम्स ने दो विकेट लिए। इससे पहले जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 356 और दूसरी पारी में 377 रन बनाए थे, जबकि श्रीलंका ने पहली पारी में 346 रन बनाए।

अब हम देखेंगे टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए गए 9 और सबसे बड़े लक्ष्य :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement