Squash : Saurav Ghosal won kolkata international-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:11 pm
Location
Advertisement

स्क्वैश : सौरव घोषाल ने सालेम को हराकर जीता कोलकाता इंटरनेशनल

khaskhabar.com : सोमवार, 12 नवम्बर 2018 12:22 PM (IST)
स्क्वैश : सौरव घोषाल ने सालेम को हराकर जीता कोलकाता इंटरनेशनल
कोलकाता। भारत के पुरुष स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने मिस्र के जाहेद सालेम को 3-2 से हराकर यहां रविवार को 30000 की इनामी राशि वाले पीएस इवेंट कोलकाता इंटरनेशनल का खिताब अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ी ने सालेम को एक कड़े मुकाबले में 11-5, 8-11, 11-8, 11-13, 11-5 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।

घोषाल ने तीन साल पहले यहां पूर्व विश्व नंबर-1 मारवान एल शोरबागी को हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया था। घोषाल ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले गेम को आसानी से अपने नाम किया लेकिन सालेम ने शानदार वापसी की और दूसरे गेम में जीत दर्ज करते हुए मैच को पांच गेम तक ले जाने में कामयाब हुए। घोषाल ने कहा, मुकाबला बहुत कड़ा था।

कुछ निर्णय ऐसे लिए गए जिन पर सवाल उठ सकता था इसलिए मैं थोड़ा परेशानी में था। भारतीय खिलाड़ी ने राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान रेफरी के स्तर को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, पूरे सिस्टम को बदलने की जरूरत है। हमें सभी को ज्ञान देने की आवश्यकता है क्योंकि युवा खिलाड़ी मैच देख रहे हैं। जब हम खेलते हैं तब स्तर बेहतर होना चाहिए।

फॉर्मूला-1 : लेविस हेमिल्टन ने जीती ब्राजील ग्रांप्री

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement