Split with Boris Becker will not hurt Novak Djokovic : Tony Roche-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:38 pm
Location
Advertisement

जोकोविक के बेकर के साथ अलगाव पर ऐसा बोले रोचे

khaskhabar.com : रविवार, 11 दिसम्बर 2016 12:24 PM (IST)
जोकोविक के बेकर के साथ अलगाव पर ऐसा बोले रोचे
कोलकाता। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी टोनी रोचे ने शनिवार को कहा कि कोच बोरिस बेकर के साथ साझेदारी समाप्त होने से विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविक पर किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। युगल वर्ग में 13 बार ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुके रोचे ने यहां जयदीप मुखर्जी टेनिस अकादमी में जारी प्रेमजित लाल इन्विटेशनल टूर्नामेंट के दौरान यह बात कही।

रोचे ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मुझे नहीं पता कि यह साझेदारी कैसे समाप्त हुई, लेकिन मुझे लगता है कि इससे जोकोविक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया के 71 वर्षीय पूर्व टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि जोकोविक एक बेहतरीन चैम्पियन हैं। वे अपने आप को अच्छे लोगों के बीच रखते हैं। उन्हें कोच बेकर से अलग होने पर अधिक फर्क नहीं पड़ेगा। ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे ने इस साल विश्व रैंकिंग में जोकोविक को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया।


-> सर्वश्रेष्ठ खिलाडी की दौड में बचे ये 3 दिग्गज

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement