Sourav Ganguly favours Bishan Singh Bedi and Dilip Vengsarkar in matter of toss-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 11:44 am
Location
Advertisement

टॉस की बात को लेकर सौरव गांगुली ने किया इन दो दिग्गजों का समर्थन

khaskhabar.com : मंगलवार, 22 मई 2018 11:47 AM (IST)
टॉस की बात को लेकर सौरव गांगुली ने किया इन दो दिग्गजों का समर्थन
कोलकाता। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि वे टेस्ट क्रिकेट में टॉस खत्म करने के विचार से सहमत नहीं हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की योजना टेस्ट में टॉस की प्रथा खत्म करने की है और पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने का फैसला मेजबान टीम के ऊपर छोडऩे के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

इस विचार के विरोध में भारतीय टीम के दो पूर्व कप्तानों बिशन सिंह बेदी और दिलीप वेंगसरकर ने आवाज उठाई थी और अब गांगुली ने भी इन दोनों की बातों को समर्थन किया है। गांगुली ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, यह देखना होगा कि यह प्रयोग लागू होगा या नहीं। व्यक्तिगत तौर पर हालांकि मैं टेस्ट में टॉस को खत्म करने के समर्थन में नहीं हूं।

अगर टॉस हटाया जाता है तो आईसीसीसी अपनी 140 साल पुरानी परंपरा को खत्म कर देगी। इस विचार को आईसीसी की नई समिति ने पेश किया था जिसमें कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, कोच और एलीट पैनल के अंपायर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement