Sourabh Verma qualifies for main draw of Hong Kong Open-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:22 pm
Location
Advertisement

बैडमिंटन : सौरभ वर्मा ने हांगकांग ओपन के लिए क्वालीफाई किया

khaskhabar.com : मंगलवार, 12 नवम्बर 2019 1:50 PM (IST)
बैडमिंटन : सौरभ वर्मा ने हांगकांग ओपन के लिए क्वालीफाई किया
हांगकांग। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा ने मंगलवार को अपने क्वालीफिकेशन राउंड के मैच जीतकर हांगकांग ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सौरभ ने चार लाख डॉलर की ईनामी राशी वाले टूर्नामेंट के क्वालीफिकेशन के पहले मैच में थाईलैंड के तानोनसाक एस को 21-15, 21-19 से शिकस्त दी।

दूसरे मुकाबले में भी वह दमदार फॉर्म में दिखे और फ्रांस के लुकस क्लेयरबाउट को सीधे गेमों में 21-19, 21-19 से पराजित किया।

पहला क्वालीफिकेशन मैच को जीतने में वर्मा ने 45 मिनट का समय लिया। एक समय स्कोर 8-8 से बराबर था और फिर थाईलैंड के खिलाड़ी ने बढ़त बना ली।

हालांकि, ब्रेक के बाद वर्मा वापसी करने में कामयाब रहे और 21-15 से गेम जीता। दूसरे गेम में भी उन्होंने अंतिम क्षणों में संयम नहीं खोया और मुकाबला अपने नाम किया।

लुकस के खिलाफ दोनों गेम दमदार रहे और वर्मा को मैच जीतने में 47 मिनट का समय लगा।

वर्मा बुधवार को पुरुष एकल वर्ग में पहले दौर का मौच खेलेंगे। भारत के किदांबी श्रीकांत, बी साई प्रणीत, समीर वर्मा, एच.एस प्रणय और पारुपल्ली कश्यप भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement