Sindhu,Sameer and Praneethcrashes out from Australian Open-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:18 pm
Location
Advertisement

बैडमिंटन : सिंधु, समीर व प्रणीत आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर

khaskhabar.com : गुरुवार, 06 जून 2019 3:12 PM (IST)
बैडमिंटन : सिंधु, समीर व प्रणीत आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर
सिडनी। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, समीर वर्मा और बी.साई प्रणीत गुरुवार को यहां अपने-अपने वर्ग के मुकाबले हारकर आस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हो गए।

वल्र्ड नंबर-5 सिंधु को दूसरे दौर के मुकाबले में दुनिया की 29वें नंबर कीखिलाड़ी थाईलैंड की नित्चाओन जिंदापोल के हाथों 19-21, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी 49 मिनट में यह मुकाबला गवां बैठी।

जिंदापोल ने इस जीत के साथ ही सिंधु के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 1-6 का कर लिया है।

महिला एकल के अलावा पुरुष वर्ग में भी भारत को हार का मुंह देखना पड़ा।

छठी सीड समीर चीनी ताइपे के वांग जु वेई की चुनौती से पार नहीं पा सके। वेई ने तीन गेमों तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में समीर को 21-16 7-21 21-13 से शिकस्त दी। वेई ने एक घंटे में यह मुकाबला जीता।

वल्र्ड नंबर-12 समीर और वल्र्ड नंबर-32 वेई के बीच करियर का यह पहला मुकाबला था।

इस बीच, प्रणीत भी दूसरी इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुस्का गिंटिंग के हाथों 23-25, 9-21 से मात खा गए। गिंटिंग ने 42 मिनट में प्रणीत को पराजित किया।

वल्र्ड नंबर-7 गिंटिंग ने इस जीत के बाद वल्र्ड नंबर-24 प्रणीत के 2-2 का रिकॉर्ड कर लिया है।

पुरुष युगल में भी भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी सीड चीन की लि जुनहुई और लियू यांचेन की जोड़ी ने सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी और चिराग सेट्टी को 35 मिनट में 21-19 21-18 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

प्रतियोगिता में अब पारुपल्ली कश्यप ही एकमात्र भारतीय चुनौती बचे हैं। कश्यप को आठवीं सीड और पांच बार के विश्व चैंपियन चीन के लिन डैन की चुनौती का सामना करनाा है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement