Shooter Saurabh and Hockey team captain Rani Rampal honored with FICCI Sports Person of the Year-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 9:47 pm
Location
Advertisement

निशानेबाज सौरभ और हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल फिक्की स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर से सम्मानित

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 दिसम्बर 2019 6:34 PM (IST)
निशानेबाज सौरभ और हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल फिक्की स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर से सम्मानित
दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज सौरभ चौधरी को फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स-2019 में स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बुधवार शाम को फिक्की फैडरेशन हाउस में आयोजित सम्मान समारोह में फिक्की ने खिलाड़ियों को यह पुरस्कार खेलों में उनके योगदान के लिए दिया। रानी और सौरभ के अलावा संदीप चौधरी को पैरा एथलीट ऑफ द ईयर (पुरुष) और मानसी जोशी को पैरा एथलीट ऑफ द ईयर (महिला) का पुरस्कार प्रदान किया गया। विश्व चैंपियन के रजत पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघल को ब्रेकथ्रू स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया।

वहीं बेस्ट नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन का पुरस्कार भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) को जबकि कोच या स्पोर्ट स्टाफ ऑफ द ईयर का पुरस्कार सत्यनारायण को दिया गया। पंकज आडवाणी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (एथलीट) का पुरस्कार मिला। पुरस्कार सम्मान समारोह में ओडिशा के खेल मंत्री तुषार कांति बहेड़ा और खेल सचिव विशाल कुमार देव ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement