Shikhar Dhawan smashes fast century in odi but still out from top-10 indian batsmen list-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:23 am
Location
Advertisement

शिखर धवन ने जमाया धमाकेदार शतक, पर रह गए टॉप-10 से बाहर

khaskhabar.com : सोमवार, 21 अगस्त 2017 3:44 PM (IST)
शिखर धवन ने जमाया धमाकेदार शतक, पर रह गए टॉप-10 से बाहर
नई दिल्ली। बाएं हाथ के आक्रामक सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बार फिर धमाकेदार खेल का नजारा पेश किया। धवन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला में पांच मैच की सीरीज में नाबाद 132 रन की पारी खेल टीम इंडिया को 29वें ओवर में ही नौ विकेट से जीत दिला दी। धवन ने 90 गेंदों पर 20 चौके और तीन छक्के जमाए।

धवन 100 रन के आंकड़े तक तो 71 गेंदों पर ही पहुंच गए थे। हालांकि इसके बावजूद धवन वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज शतक जमाने के मामले में टॉप-10 की लिस्ट में नहीं आ पाए। यह भारत के लिए संयुक्त रूप से 12वां सबसे तेज शतक रहा। हालांकि धवन खुद का रिकॉर्ड तोडऩे में सफल रहे।

धवन ने इससे पहले वर्ष 2013 में कानुपर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 गेंदों में शतक पूरा किया था। विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने 18 जनवरी 2015 को जोहानसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में ही सैकड़ा ठोक डाला था।

अब हम देखेंगे भारतीय बल्लेबाजों द्वारा वनडे में सबसे कम गेंदों में पूरे किए गए 5 शतक :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/6
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement