Shikhar Dhawan smashes 6th odi century in successful chase, see top 7 indian batsmen-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:11 pm
Location
Advertisement

शिखर धवन इस मामले में आए इन 2 के बराबर, 2 से ही हैं पीछे

khaskhabar.com : सोमवार, 18 दिसम्बर 2017 4:22 PM (IST)
शिखर धवन इस मामले में आए इन 2 के बराबर, 2 से ही हैं पीछे
नई दिल्ली। भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के पैवेलियन लौटने के बाद पूरी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी कर टीम को आठ विकेट से बेहतरीन जीत दिलाई। धवन ने 85 गेंदों पर 13 चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन ठोके। यह धवन का छठा शतक है, जो लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में सफल रहा।

वे इस मामले में भारत की ओर से संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए। 32 वर्षीय धवन के अब 96 वनडे में 23 अर्धशतक व 12 शतक की मदद से 4038 रन हैं। उनका औसत 44.86 व स्ट्राइक रेट 92.67 है। धवन इसके अलावा 28 टेस्ट में 2014 और 28 टी20 मुकाबलों में 543 रन बटोर चुके हैं।

अब हम देखेंगे वनडे में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक शतक जमाने वाले 5 और भारतीयों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/7
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement