Shakib Al Hasan becomes no.1 all rounder in test cricket, see top-5-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 9:16 pm
Location
Advertisement

यह कमाल करने में नंबर एक ऑलराउंडर बने शाकिब, ये हैं टॉप-5

khaskhabar.com : शनिवार, 24 नवम्बर 2018 4:03 PM (IST)
यह कमाल करने में नंबर एक ऑलराउंडर बने शाकिब, ये हैं टॉप-5
नई दिल्ली। बांग्लादेश के बाएं हाथ के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पिछले काफी समय से टीम के नं.1 खिलाड़ी बने हुए हैं। उनके खेल की बदौलत बांग्लादेश ने कई सफलताएं हासिल की हैं। 31 वर्षीय शाकिब के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है।

खब्बू स्पिनर शाकिब ने शनिवार को चटगांव में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान 200 विकेट पूरे कर लिए। शाकिब 54वें टेस्ट में इस मुकाम तक पहुंचे। वे 3727 रन भी बना चुके हैं। शाकिब सबसे कम टेस्ट में 3000 रन और 200 विकेट का कमाल करने वाले हरफनमौला बन गए हैं।

शाकिब ने ये विकेट 31.45 के औसत व 3.01 के इकोनोमी रेट से हासिल किए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36/7 विकेट है। वे 18 बार पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा शाकिब के 192 वनडे में 5482 रन व 69 टी20 मैच में 1368 रन व 80 विकेट हैं।

अब हम जानेंगे 4 और ऑलराउंडर्स के बारे में जिन्होंने सबसे कम टेस्ट में पूरे किए 3000 रन और 200 विकेट :-



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/5
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement