Shakib al Hasan becomes highest scorer of World Cup 2019-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:03 am
Location
Advertisement

विश्व कप-2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज बने शाकिब

khaskhabar.com : मंगलवार, 18 जून 2019 12:02 PM (IST)
विश्व कप-2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज बने शाकिब
टॉनटन। वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को नाबाद 124 रनों की पारी खेलने वाले बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी आईसीसी विश्व कप-2019 में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं।

दुनिय के नंबर-1 हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब के अब चार मैचों में 384 रन हो गए हैं। उन्होंने आस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को इस स्थान से अपदस्थ किया है। फिंच के 343 रन हैं।

शाकिब ने अभी तक चार पारियों में 128 की औसत से रन बनाए हैं और दो शतक और दो अर्धशतक जमाए हैं। उन्होंने इस विश्व कप में अपनी टीम के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया था।

इसके बाद शाकिब ने सोमवार को विंडीज के खिलाफ नाबाद 124 रनों की पारी खेल टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। यह रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की सबसे बड़ी जीत है जबकि इस विश्व कप में रनों का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत।

फिंच के पांच मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक के दम पर 343 रन हैं। तीसरे नंबर पर भारत के रोहित शर्मा हैं जिनके तीन मैचों में तीन पारियों में 319 रन हैं। रोहित ने इस विश्व कप में अभी तक दो शतक और एक अर्धशतक जमाया।

रोहित के बाद आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर हैं जिनके पांच पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 281 रन हैं।

चार मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 279 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जोए रूट पांचवें स्थान पर हैं।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement