Shakib Al Hasan becomes 5th allrounder to complete double of 5000 runs and 200 wickets in odi, see top 6-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 11:36 pm
Location
Advertisement

यह कमाल करने वाले 5वें हरफनमौला खिलाड़ी बने शाकिब अल हसन

khaskhabar.com : सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 3:55 PM (IST)
यह कमाल करने वाले 5वें हरफनमौला खिलाड़ी बने शाकिब अल हसन
नई दिल्ली। बांग्लादेश के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरा अच्छा साबित नहीं हो रहा है। दो मैच की टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद वह रविवार को खेला गया पहला वनडे भी हार गया। हालांकि यह मैच बाएं हाथ के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के लिए व्यक्तिगत रूप से यादगार रहा।

दरअसल शाकिब भी अब वनडे में 5000 रन बनाने के साथ 200 विकेट लेने वाले विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं। शाकिब से पहले चार और क्रिकेटर यह कमाल कर चुके हैं। शाकिब ने 25 गेंदों पर दो चौकों की मदद से बनाए गए 29 रन की पारी के दौरान 5000 रन का आंकड़ा पार कर लिया। शाकिब के अब 178 वनडे में 34.80 के औसत व 81.04 के स्ट्राइक रेट के साथ 5012 रन हो गए हैं।

शाकिब के खाते में 34 अर्धशतक व सात शतक हैं और उनका टॉप स्कोर नाबाद 134 रन है। शाकिब के 29.70 के औसत व 4.42 के इकोनोमी रेट के साथ 224 विकेट हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47/5 विकेट है। इसके अलावा 30 वर्षीय शाकिब के 51 टेस्ट में 3594 रन व 188 विकेट और 59 टी20 मुकाबलों में 70 विकेट हैं।

अब हम देखेंगे वनडे के 5 और सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाडिय़ों का प्रदर्शन :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/6
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement