Seema one win away from winning Olympic quota place-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:57 pm
Location
Advertisement

कुश्ती : सीमा ओलंपिक कोटा हासिल करने से महज एक कदम दूर

khaskhabar.com : शनिवार, 08 मई 2021 10:34 AM (IST)
कुश्ती : सीमा ओलंपिक कोटा हासिल करने से महज एक कदम दूर
सोफिया| भारत की पहलवान सीमा यहां चल रहे विश्व ओलंपिक क्वालीफायर्स में महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही ओलंपिक कोटा हासिल करने से महज एक कदम दूर रह गई हैं। इस टूर्नामेंट में हर भार वर्ग के फाइनल में पहुंचने पर ओलंपिक कोटा हासिल होगा।

सेमीफाइनल में सीमा का सामना पोलेंड की अन्ना लुकासिआक से होगा।

क्वार्टर फाइनल में सीमा ने स्वीडन की एमा जोना डेनिसे माल्मग्रेन को 10-2 से हराया।

महिला 68 किग्रा वर्ग में भारत की निशा ने पोलेंड की नतालिया इवोना स्टरजाल्का को 12-1 से हराकर अच्छी शुरूआत की थी लेकिन उन्हें क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की मिमी हरिस्तोवा के हाथों 2-12 से हार का सामना करना पड़ा।

महिला 76 किग्रा वर्ग में पूजा को पहले राउंड में लिथुआनिया की कामिले गाउचाएते के हाथों 4-5 से हार का सामना करना पड़ा।

भारत ने महिला फ्रीस्टाइल वर्ग में तीन कोटा हासिल किए हैं। विनेश फोगाट ने 2019 में ओलंपिक कोटा हासिल किया जबकि सोनम मलिक (62 किग्रा) और अंशु मलिक (57 किग्रा) ने पिछले महीने हुए एशियन ओलंपिक क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में कोटा जीता था।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement