Second Unofficial Test : India A hopeful for lead against Australia A-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:45 am
Location
Advertisement

दूसरा टेस्ट : इंडिया-ए के बल्लेबाजों ने जगाई बढ़त की उम्मीद

khaskhabar.com : रविवार, 09 सितम्बर 2018 5:19 PM (IST)
दूसरा टेस्ट : इंडिया-ए के बल्लेबाजों ने जगाई बढ़त की उम्मीद
बेंगलुरु। कप्तान मिशेल मार्श (नाबाद 113) के शानदार शतक के सहारे ऑस्ट्रेलिया-ए ने यहां इंडिया-ए के खिलाफ जारी दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 346 रन का स्कोर बना लिया। इंडिया-ए ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने पर तीन विकेट पर 223 रन का मजबूत स्कोर बना लिया है और वह अभी मेहमान टीम के स्कोर से 123 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष है।

स्टंप्स के समय कप्तान श्रेयस अय्यर 56 गेंदों की पारी में चार चौकों की मदद से 30 और शुभमन गिल 10 गेंदों की पारी में एक चौके के सहारे छह रन बनाकर नाबाद लौटे। रविकुमार समर्थ ने 126 गेंदों की पारी में आठ चौकों की बदौलत 83 और अभिमन्यु ईश्वरन ने 165 गेंदों की पारी में 10 चौकों के सहारे 86 रन का योगदान दिया।

दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 47.5 ओवर में 174 रन की शानदार शतकीय साझेदारी की। समर्थ, एश्टन एगर की गेंद पर पगबाधा आउट हुए जबकि ईश्वरन टीम के 176 के स्कोर पर रन आउट हुए। वहीं अंकित बावने ने 67 गेंदों की पारी में 13 रन बनाए। उन्हें मिशेल स्वप्सन ने आउट किया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement