Second Unofficial Test : Australia A is facing defeat against India A-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 3:21 pm
Location
Advertisement

इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के सामने हार बचाने की चुनौती

khaskhabar.com : सोमवार, 10 सितम्बर 2018 6:55 PM (IST)
इंडिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के सामने हार बचाने की चुनौती
बेंगलुरू। इंडिया ए के खिलाफ यहां चल रहे सीरीज के दूसरे व अंतिम चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ए मुश्किल में पड़ गया है। पहली पारी के आधार पर 159 रन से पिछडऩे के बाद ऑस्ट्रेलिया ए ने आज सोमवार को स्टंप्स के समय तक 14 ओवर में 38 रन की कीमत में दो विकेट खो दिए थे। मेहमान टीम अब भी 121 रन पीछे है और उसके आठ विकेट बचे हैं।

मैट रेनशॉ (19) व पैटरसन (4) पैवेलियन लौट गए। टिम हैड (4) व विकेटकीपर हैंड्सकॉम्ब (1) क्रीज पर हैं। शाहबाज नदीम व गौतम को 1-1 विकेट मिला। इससे पहले भारत ए ने सुबह अपनी पारी 223/3 रन से आगे शुरू की। टीम 144 ओवर में 505 रन पर सिमटी। विकेटकीपर श्रीकर भरत ने शतक (106) जमाया।

चार बल्लेबाजों अभिमन्यू ईश्वरन (86), रवि कुमार समर्थ (83), कुलदीप यादव (52) व शुभमन गिल (50) ने अर्धशतक जमाए। ट्रेमैन व एश्टन अगर ने 3-3 और तीन गेंदबाजों ने 1-1 विकेट चटकाया। ऑस्ट्रेलिया ए ने अपनी पहली पारी में कप्तान मिशेल मार्श के शतक की मदद से 346 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement