Second practice match between india a and england eleven in mumbai-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 1:01 pm
Location
Advertisement

अभ्यास मैच : भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से रौंदा

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 जनवरी 2017 2:44 PM (IST)
अभ्यास मैच : भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से रौंदा
मुंबई। यहां के ब्रेबोर्न स्टेडियम में गुरुवार को दूसरे अभ्यास मैच में भारत ए ने इंग्लैंड एकादश को 62 गेंदों पहले छह विकेट से हरा हिसाब बराबर कर दिया। भारत ए पहला अभ्यास मैच तीन विकेट से हार गया था। आज भारत ए को 283 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 39.4 ओवर में पा लिया। कप्तान अजिंक्य रहाणे (91) शतक से चूक गए, जबकि शेल्डन जैक्सन (59) व विकेटकीपर ऋषभ पंत (59) ने अर्धशतक जमाए। रहाणे ने 83 गेंदों पर दस चौके व एक छक्का लगाया।

जैक्सन की 56 गेंदों की पारी में सात चौके और पंत की 36 गेंदों की पारी में आठ चौके व दो छक्के शुमार रहे। रहाणे व जैक्सन ने पहले विकेट के लिए 119 और रहाणे व पंत ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की। अंत में सुरेश रैना ने 34 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 45 व दीपक हुड्डा ने 20 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए। ईशान किशन पांच रन पर नाबाद लौटे। डेविड विली, जैक बॉल, आदिल रशीद व मोईन अली ने 1-1 विकेट लिया। अब दोनों देशों के बीच 15 जनवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज शुरू होगी।


[@ वर्ष 2016 : भारत ने जीते सर्वाधिक T20 मैच, देखें हर टीम का रिपोर्ट कार्ड]

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement