Schweinsteiger calls time on illustrious playing career-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:22 pm
Location
Advertisement

श्वेनस्टाइगर ने फुटबाल से संन्यास लिया

khaskhabar.com : बुधवार, 09 अक्टूबर 2019 2:04 PM (IST)
श्वेनस्टाइगर ने फुटबाल से संन्यास लिया
शिकागो। जर्मनी की फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बैस्टियन श्वेनस्टाइगर ने मंगलवार को फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर जारी बयान में 35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह इस मेजर लीग सॉकर (एमएसएल) के इस सीजन के अंत में संन्यास लेंगे। श्वेनस्टाइगर एमएसएल में शिकागो फायर के लिए खेलते थे।

एमएलएस का रेगुलर सीजन छह अक्टूबर को खत्म हुआ और शिकागो की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। इसका मतलब है कि ओर्लान्डो सिटी के खिलाफ मिली 2-5 की हार उनका आखिरी मैच था।

श्वेनस्टाइगर ने एक बयान में कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में अलविदा कहते हुए मैं थोड़ा उदास हूं, लेकिन मैं आने वाली चुनौतियों के लिए भी उत्सुक हूं।"

अपने लंबे करियर में श्वेनस्टाइगर अधिकतर जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए ही खेले। उन्होंने 2002 में बायर्न की सीनियर टीम के लिए अपना पहला मैच खेला था और क्लब के लिए कुल 500 मैच खेले।

उन्होंने क्लब के साथ आठ बुंडेसलीगा, सात डीएफबी-पोकल, एक चैम्पियंस लीग, फीफा क्लब वर्ल्ड कप और सुपर कप खिताब जीता।

उन्होंने फिर 2016 में मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ एफए कप भी जीता। 2017 में वह एमएलएस में शामिल हुए।

श्वेनस्टाइगर 2014 में फीफा विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे। उन्होंने 2004 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच जीता था और जर्मनी के लिए कुल 121 मैच खेले। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement