Sarfraz Ahmed annoyed with Ross Taylor in Mohammad Hafeez dispute-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:35 am
Location
Advertisement

मोहम्मद हफीज विवाद में रॉस टेलर पर भडक़े सरफराज अहमद

khaskhabar.com : गुरुवार, 08 नवम्बर 2018 5:16 PM (IST)
मोहम्मद हफीज विवाद में रॉस टेलर पर भडक़े सरफराज अहमद
दुबई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने पहले वनडे मैच के दौरान मोहम्मद हफीज की गेंदबाजी पर उठाए गए सवालों के लिए न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी रॉस टेलर को आड़े हाथों लिया है। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, अबु धाबी में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 47 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

टेलर ने हफीज के पहले ओवर के बाद उनकी ओर कुछ इशारा किया था। इसमें उनके साझेदार टॉम लैथम ने भी उनका साथ दिया था। टेलर और लैथम की इस हरकत के कारण सरफराज नाराज हो गए। सरफराज ने इस मामले में मैच अंपायर के साथ काफी लंबे समय तक चर्चा की और उन्हें अपनी नाराजगी को कम करना पड़ा।

इस दौरान, उन्होंने टेलर के साथ वाद-विवाद जारी रखा। इस कारण अंपायर शोएब रजा और जोएल विल्सन को इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए टेलर से बात की। सरफराज ने कहा कि यह शर्मनाक था। मैं कहना चाहूंगा कि टेलर का व्यवहार सही नहीं था। टेलीविजन पर जो भी दिखा, वह टेलर का काम नहीं था। मेरे लिए यह शर्मनाक है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement