SA vs AUS 2nd T20I: SA level series with 6-wicket win-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:42 pm
Location
Advertisement

पोर्ट एलिजाबेथ टी-20 : दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को 12 रन से हराया

khaskhabar.com : सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 12:47 PM (IST)
पोर्ट एलिजाबेथ टी-20 : दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को 12 रन से हराया
पोर्ट एलिजाबेथ। डेविड वार्नर (नाबाद 67) के अर्धशतक के बावजूद आस्ट्रेलिया को रविवार को यहां खेले गए दूसरे टी-20 रोमांचक मैच में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के हाथों 12 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। आस्ट्रेलिया ने पहला मैच 107 रन के विशाल अंतर से जीता था।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने आस्ट्रेलिया को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 146 रन पर रोक दिया।

आस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रन बनाने थे और वार्नर के रूप में उसकी उम्मीदें मैदान पर कायम थीं। लेकिन लगातार विकेट पतन होने के कारण वार्नर कुछ खास नहीं कर सके और आस्ट्रेलियाई टीम अंतिम ओवर में केवल चार रन ही बना सकी तथा उसे 12 रन से हार का मुंह देखना पड़ा।

वार्नर ने 56 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया और अपने करियर का 16वां अर्धशतक पूरा किया।

उनके अलावा स्टीवन स्मिथ ने 26 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 29, एलेक्स कैरी ने 14, कप्तान एरॉन फिंच ने 14, मिशेल मार्श ने छह, मैथ्यू वेड ने एक, एश्टन एगर ने एक और मिशेल स्टार्क ने नाबाद दो रन का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिदी ने तीन और डवैन प्रिटोरियस, कगिसा रबाडा तथा एनरिक नोर्जे ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान क्विंटन डीकॉक के अर्धशतक की मदद से चार विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया।

डीकॉक ने 47 गेंदों पर पांच चौके और चार छक्के लगाए। उनके अलावा रासी वान डेर डुसेन ने 37, पूर्व कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 15, रीजा हेंड्रिक्स ने 14 और डेविड मिलर ने नाबाद 11 रन बनाए।

आस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन ने दो और पैट कमिंस तथा एडम जम्पा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बुधवार को केप टाउन में खेला जाएगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement