Ross Taylor scores fourth highest odi score in successful chase, see top 6-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 16, 2024 9:20 pm
Location
Advertisement

रॉस टेलर की रिकॉर्ड पारी से जीता न्यूजीलैंड, आए चौथे स्थान पर, देखें...

khaskhabar.com : बुधवार, 07 मार्च 2018 5:04 PM (IST)
रॉस टेलर की रिकॉर्ड पारी से जीता न्यूजीलैंड, आए चौथे स्थान पर, देखें...
नई दिल्ली। मैन ऑफ द मैच रॉस टेलर (नाबाद 181) की रिकॉर्ड शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार को डुनेडिन में खेले गए चौथे वनडे में इंग्लैंड को तीन गेंद रहते पांच विकेट से हरा दिया। पांच मैच की सीरीज अब 2-2 से बराबर हो गई है और अंतिम वनडे 10 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने नौ विकेट पर 335 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टॉ (138) और जोए रूट (102) ने शतक लगाए। जेसन रॉय ने 44 रन का योगदान दिया। ईश सोढ़ी ने चार, ट्रेंट बोल्ट व कोलिन मुनरो ने 2-2 और टिम साउथी ने 1 विकेट लिया।

जवाब में न्यूजीलैंड ने 19.3 ओवर में मंजिल हासिल कर ली। टेलर के अलावा टॉम लैथम ने 71 व कप्तान केन विलियमसन ने 45 रन की पारी खेली। टेलर ने 147 गेंदों पर 17 चौके और 6 छक्के उड़ाए।

रॉस टेलर वनडे में सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करने में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं। आईए नजर डालें 5 और स्कोर पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/6
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement