Ross Taylor becomes nervous nineties victim, see last 5 unlucky batsman in odi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 1:01 pm
Location
Advertisement

रॉस टेलर हुए नर्वस नाइंटीज के शिकार, ये हैं पिछले 5 अनलकी बल्लेबाज

khaskhabar.com : मंगलवार, 29 जनवरी 2019 4:05 PM (IST)
रॉस टेलर हुए नर्वस नाइंटीज के शिकार, ये हैं पिछले 5 अनलकी बल्लेबाज
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड को माउंट मौनगानुई में सोमवार को भारत के खिलाफ खेले गए वनडे में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। वह 8 विकेट से हार गया और इसके साथ ही पांच मैच की सीरीज भी 0-3 से गंवा दी। हालांकि मेजबान के लिए दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन यह कीवी टीम की हार नहीं टाल सकी।

टेलर अनलकी रहे और नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए। टेलर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों लपके गए। टेलर ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 93 रन बनाए। यह वनडे में नर्वस नाइंटीज (90 से 99 पर आउट या नॉट आउट) का 614वां मामला है।

वैसे 34 वर्षीय टेलर के 213 वनडे में 7853 रन हो गए हैं। उनका औसत 47.88 और स्ट्राइक रेट 83.13 है। टेलर ने 46 अर्धशतक और 20 शतक लगाए हैं। सबसे बड़ी पारी नाबाद 181 रन की है। टेलर 90 टेस्ट और 85 टी20 मैच भी खेल चुके हैं।

अब हम देखेंगे वनडे में पिछले 5 मौके जब बल्लेबाज हुआ नर्वस नाइंटीज का शिकार :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement