Rohit Sharma smashes century against Sri Lanka in chase, see top-5 indian innings on foreign soil-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 1:57 am
Location
Advertisement

रोहित ने दिखाया तगड़ा खेल, पर टॉप-10 में नहीं, ये दिग्गज है नं.1

khaskhabar.com : मंगलवार, 29 अगस्त 2017 3:41 PM (IST)
रोहित ने दिखाया तगड़ा खेल, पर टॉप-10 में नहीं, ये दिग्गज है नं.1
नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भले ही टेस्ट क्रिकेट में अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए, लेकिन वे वनडे और टी20 में टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं। रोहित ने इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में जोरदार बल्लेबाजी की थी। इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर आराम दे दिया गया था।

रोहित की श्रीलंका दौरे पर वापसी हुई है और वे तीन में से दो वनडे में एक अर्धशतक और एक शतक जमा चुके हैं। रोहित ने तीसरे वनडे में मैच विजेता पारी खेली। रोहित ने 145 गेंदों पर 16 चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 124 रन ठोके। भारत की ओर से वनडे में विदेशी धरती पर लक्ष्य का पीछा करते हुए यह संयुक्त रूप से 13वीं सबसे बड़ी पारी है।

30 वर्षीय रोहित के 161 वनडे में 43.20 के औसत व 84.72 के स्ट्राइक रेट से 5617 रन हो गए हैं। इसमें 32 अर्धशतक और 12 शतक शामिल हैं और उनका टॉप स्कोर 264 रन है। इसके अलावा रोहित ने 21 टेस्ट और 62 टी20 मुकाबले भी खेले हैं। रोहित वनडे में दो दोहरे शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

अब हम देखते हैं विदेशी धरती पर वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से खेली गई 5 सबसे बड़ी पारियां :-

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/6
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement