Advertisement
इस एलीट क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक कदम दूर हैं रोहित

नई दिल्ली। आक्रामक ओपनर रोहित शर्मा इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैच की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अंतिम मुकाबला रविवार को चेन्नई में खेला जाएगा।
रोहित ने पिछले मैच में टी20 का चौथा शतक जमाया था। रोहित एक और मील का पत्थर छूने के करीब हैं। दरअसल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक 4 बल्लेबाजों ने 200 या इससे ज्यादा चौके लगाए हैं। रोहित 86 अंतरराष्ट्रीय मैच में 199 चौके लगाकर संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर हैं।
रोहित के खाते में 15 अर्धशतक व 4 शतक की मदद से 2203 रन हैं। रोहित ने ये रन 33.89 के औसत व 138.64 के स्ट्राइक रेट से बटोरे हैं। उनका टॉप स्कोर 118 रन है। 31 वर्षीय रोहित के 25 टेस्ट में 1479 और 193 वनडे में 7454 रन हैं।
अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक चौके जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
रोहित ने पिछले मैच में टी20 का चौथा शतक जमाया था। रोहित एक और मील का पत्थर छूने के करीब हैं। दरअसल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अब तक 4 बल्लेबाजों ने 200 या इससे ज्यादा चौके लगाए हैं। रोहित 86 अंतरराष्ट्रीय मैच में 199 चौके लगाकर संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर हैं।
रोहित के खाते में 15 अर्धशतक व 4 शतक की मदद से 2203 रन हैं। रोहित ने ये रन 33.89 के औसत व 138.64 के स्ट्राइक रेट से बटोरे हैं। उनका टॉप स्कोर 118 रन है। 31 वर्षीय रोहित के 25 टेस्ट में 1479 और 193 वनडे में 7454 रन हैं।
अब हम देखेंगे अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक चौके जमाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
