Rohit Sharma completes 100 t20 match as captain, see top 5-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:03 pm
Location
Advertisement

इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर

khaskhabar.com : गुरुवार, 10 मई 2018 4:07 PM (IST)
इस एलीट क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, बने T20 के 9वें क्रिकेटर
नई दिल्ली। रोहित शर्मा पिछले काफी समय से सीमित ओवरों (वनडे व टी20) के क्रिकेट में भारतीय टीम के अहम सदस्य बने हुए हैं। वे वनडे में तीन दोहरे शतक जमाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। इसके अलावा टी20 भी उन्हें खूब रास आता है। 31 वर्षीय रोहित ने बल्लेबाजी के साथ कप्तानी के क्षेत्र में भी खूब नाम कमाया है। रोहित ने बुधवार को अपने नाम के आगे एक और उपलब्धि जोड़ ली।

मुंबई इंडियंस के रोहित जब कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल-11 के मुकाबले में खेलने उतरे तो यह कप्तान के रूप में उनका 100वां टी20 मैच था। मुंबई ने मैच 102 रन से जीता। रोहित ने बतौर कप्तान इन 100 में से 62 मैच जीते, 37 हारे और एक टाई खेला। उनका सफलता प्रतिशत 62.50 है। रोहित ने भारत के लिए भी कप्तानी की है। रोहित 100 मैच के आंकड़े तक पहुंचने वाले कुल 9वें और चौथे भारतीय कप्तान हैं।

अब हम देखेंगे सर्वाधिक टी20 मुकाबलों में कप्तानी करने वाले 5 और क्रिकेटर्स का रिपोर्ट कार्ड :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/6
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement