Roelant Oltmans talks about india possibility in junior hockey world cup-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:08 pm
Location
Advertisement

‘भारत के पास खिताबी सूखा खत्म करने का मौका’

khaskhabar.com : बुधवार, 07 दिसम्बर 2016 1:14 PM (IST)
‘भारत के पास खिताबी सूखा खत्म करने का मौका’
नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस का कहना है कि भारतीय युवाओं के पास जूनियर विश्व कप जीतकर 15 साल का खिताबी सूखा खत्म करने का अच्छा मौका है। यही नहीं टूर्नामेंट में किया गया अच्छा प्रदर्शन युवाओं को सीनियर टीम में जगह दिलाने में भी मददगार होगा। इसके लिए जल्द ही सीनियर कोर ग्रुप का गठन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गुरुवार से लखनऊ में जूनियर विश्व कप शुरू होने जा रहा है।

टोक्यो ओलंपिक (2020) तक टीम के मुख्य कोच बनाए गए ओल्टमैंस ने कहा कि मैं गुणवत्ता और नए खिलाडिय़ों को आजमाने में विश्वास रखता हूं। मैंने जूनियर खिलाडिय़ों से कहा है कि 2017 एचआईएल (हॉकी इंडिया लीग) के बाद नया कोर ग्रुप गठित किया जाएगा। प्रत्येक खिलाड़ी के पास इसमें शामिल होने का मौका होगा। लेकिन यह सब विश्व कप और एचआईएल में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।


# सर्वश्रेष्ठ खिलाडी की दौड में बचे ये 3 दिग्गज

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement