Advertisement
पंत फिर अनलकी, ये भारतीय विकेटकीपर भी फंसे हैं 90 के फेर में

नई दिल्ली। बाएं हाथ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा रहे हैं। पंत ने पिछले दिनों इंग्लैंड दौरे पर पांच मैच की सीरीज के अंतिम टेस्ट में सैकड़ा उड़ाया था। वे यहीं नहीं रुके और वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत में जारी दो मैच की टेस्ट सीरीज में भी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द साबित हो रहे हैं।
हालांकि वे दोनों टेस्ट में ही अनलकी रहे और नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए। 21 वर्षीय पंत रविवार को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 92 रन पर आउट हो गए। उनकी 134 गेंदों की पारी में 11 चौके व 2 छक्के शुमार रहे। पंत इससे पहले राजकोट में भी 92 रन बनाकर ही पैवेलियन लौटे थे।
अब हम देखेंगे भारत की ओर से बतौर विकेटकीपर खेलते हुए 90 के फेर में फंसे क्रिकेटर्स का प्रदर्शन :-
हालांकि वे दोनों टेस्ट में ही अनलकी रहे और नर्वस नाइंटीज के शिकार हो गए। 21 वर्षीय पंत रविवार को दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन 92 रन पर आउट हो गए। उनकी 134 गेंदों की पारी में 11 चौके व 2 छक्के शुमार रहे। पंत इससे पहले राजकोट में भी 92 रन बनाकर ही पैवेलियन लौटे थे।
अब हम देखेंगे भारत की ओर से बतौर विकेटकीपर खेलते हुए 90 के फेर में फंसे क्रिकेटर्स का प्रदर्शन :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
