Advertisement
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन रिकी पोंटिंग के खाते में, ये हैं...

नई दिल्ली। रिकी पोंटिंग को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पोंटिंग ने वर्ष 1995 से 2012 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। वे भारत के खिलाफ हर फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में मिलाकर सबसे ज्यादा रन जुटाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। पोंटिंग ने 89 मैच में 4795 रन बनाए।
उनका औसत 47.00 है। 43 वर्षीय पोंटिंग ने 22 अर्धशतक व 14 शतक लगाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 257 रन रहा। वैसे ओवरऑल देखें तो पोंटिंग के 168 टेस्ट में 13378, 375 वनडे में 13704 और 17 टी20 में 401 रन बनाए। पोंटिंग पिछले महीने खत्म हुए आईपीएल-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कोच थे।
अब हम देखेंगे भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मिलाकर सर्वाधिक रन बटोरने वाले और टॉप-5 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
उनका औसत 47.00 है। 43 वर्षीय पोंटिंग ने 22 अर्धशतक व 14 शतक लगाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 257 रन रहा। वैसे ओवरऑल देखें तो पोंटिंग के 168 टेस्ट में 13378, 375 वनडे में 13704 और 17 टी20 में 401 रन बनाए। पोंटिंग पिछले महीने खत्म हुए आईपीएल-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कोच थे।
अब हम देखेंगे भारत के खिलाफ तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में मिलाकर सर्वाधिक रन बटोरने वाले और टॉप-5 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
