Ravindra Jadeja is on 5th place in average after taking over 100 wickets on home grounds, see top 10 bowlers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:13 pm
Location
Advertisement

घरेलू मैदानों पर अश्विन से ऐसे आगे हैं रवींद्र जडेजा, देखें टॉप-10

khaskhabar.com : मंगलवार, 21 मार्च 2017 3:14 PM (IST)
घरेलू मैदानों पर अश्विन से ऐसे आगे हैं रवींद्र जडेजा, देखें टॉप-10
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट में बाएं हाथ के भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा का जलवा देखने को मिला। जडेजा ने कंगारू बल्लेबाजों को अपनी फिरकी पर जमकर नचाया। दूसरी पारी में जडेजा के दम पर ही भारत की जीत की उम्मीद जगी थी। 28 वर्षीय जडेजा मैच में 9 विकेट लेने में सफल रहे।

जडेजा भारतीय मैदानों पर शानदार गेंदबाजी करते हैं और यहां औसत (रन/विकेट) के मामले में वे साथी दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से भी आगे हैं। जडेजा ने घर में 19.87, जबकि अश्विन ने 22.68 के औसत से विकेट झटके हैं। जडेजा के 21 टेस्ट में 2.13 के इकोनोमी रेट के साथ 117 विकेट हैं।

उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48/7 विकेट है और वे सात बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं। अश्विन ने 31 टेस्ट में 204 विकेट लिए हैं। वैसे जडेजा ने अब तक कुल 29 टेस्ट में 23.21 के औसत से 138 विकेट लिए हैं।

जडेजा घरेलू मैदानों पर 100 से ज्यादा विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ औसत रखने के मामले में 5वें स्थान पर हैं। आईए देखें टॉप-10 में शुमार 9 और गेंदबाजों का प्रदर्शन :-

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/10
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement