Advertisement
चौथी पारी में नं.2 गेंदबाज हैं रंगना हेराथ, टॉप-5 में एक भारतीय

नई दिल्ली। श्रीलंका ने अपने घर में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट की सीरीज में 2-0 से पीट दिया। कोलंबो में खेला गया दूसरा टेस्ट श्रीलंका सोमवार को चौथे दिन ही 199 रन से जीत गया। दूसरी पारी में बाएं हाथ के स्पिनर 40 वर्षीय रंगना हेराथ ने मेहमान बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा लिया।
उन्होंने 32.5 ओवर में 5 मेडन डालते हुए 98 रन देकर 6 विकेट चटकाए। पिछले कई सालों से श्रीलंका के लिए गेंदबाजी विभाग में अहम भूमिका निभा रहे हेराथ टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। हेराथ के 41 टेस्ट में 18.08 के औसत व 2.49 के इकोनोमी रेट के साथ 115 विकेट हैं।
उन्होंने 12 बार पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63/8 विकेट है। ओवरऑल देखें तो हेराथ के खाते में 92 टेस्ट में 430 विकेट हैं। इसके अलावा हेराथ ने 71 वनडे में 74 और 17 टी20 में 18 विकेट चटकाए हैं।
अब हम देखेंगे टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले 5 और टॉप गेंदबाजों का प्रदर्शन :-
उन्होंने 32.5 ओवर में 5 मेडन डालते हुए 98 रन देकर 6 विकेट चटकाए। पिछले कई सालों से श्रीलंका के लिए गेंदबाजी विभाग में अहम भूमिका निभा रहे हेराथ टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। हेराथ के 41 टेस्ट में 18.08 के औसत व 2.49 के इकोनोमी रेट के साथ 115 विकेट हैं।
उन्होंने 12 बार पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63/8 विकेट है। ओवरऑल देखें तो हेराथ के खाते में 92 टेस्ट में 430 विकेट हैं। इसके अलावा हेराथ ने 71 वनडे में 74 और 17 टी20 में 18 विकेट चटकाए हैं।
अब हम देखेंगे टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले 5 और टॉप गेंदबाजों का प्रदर्शन :-
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
खेल
Advertisement
Traffic
Features
