Rangana Herath becomes fourth bowler to complete 100 wickets in fourth inning of test, see top 6-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 30, 2024 6:48 am
Location
Advertisement

चौथी पारी में 100 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने हेराथ, ये हैं...

khaskhabar.com : मंगलवार, 03 अक्टूबर 2017 3:45 PM (IST)
चौथी पारी में 100 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने हेराथ, ये हैं...
नई दिल्ली। श्रीलंका ने अबु धाबी में बाजी पलटते हुए पाकिस्तान को दो मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में 21 रन से हरा दिया। पाकिस्तान 136 रन का मामूली लक्ष्य भी हासिल नहीं कर पाया और मैच के अंतिम दिन दूसरी पारी में 114 रन पर ही आउट हो गया।

श्रीलंका को जीत दिलाने में बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने अहम भूमिका निभाई। हेराथ ने 21.4 ओवर में चार मेडन डालते हुए 43 रन देकर छह विकेट चटकाए। हेराथ इसके साथ ही टेस्ट की चौथी पारी में 100 विकेट का आंकड़ा छूने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

हेराथ 36वीं पारी में इस मुकाम तक पहुंचे। उनका औसत 18.38 व इकोनोमी रेट 2.43 रहा। पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 63/8 विकेट है। उन्होंने 11 बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए। वैसे 39 वर्षीय हेराथ के 84 टेस्ट में 400 विकेट हो गए हैं। हेराथ इस क्लब में शामिल होने वाले 14वें गेंदबाज हैं।

अब हम देखेंगे टेस्ट की चौथी पारी में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले 5 और गेंदबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/6
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement