Ranchi Test second day game between india and south africa-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 6:41 pm
Location
Advertisement

रांची टेस्ट : रोहित के दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों ने दिए शुरुआती झटके, भारत ने कसा शिकंजा

khaskhabar.com : रविवार, 20 अक्टूबर 2019 4:48 PM (IST)
रांची टेस्ट : रोहित के दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों ने दिए शुरुआती झटके, भारत ने कसा शिकंजा
रांची। भारतीय टीम ने रविवार को यहां झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 497 रन पर घोषित कर दी। चायकाल तक भारतीय टीम ने 116.3 ओवर में नौ विकेट पर 497 रन बनाए और कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित करने का निर्णय लिया। लगातार दूसरे दिन खराब रोशनी के कारण मैच में बाधा पड़ी और चायकाल के कुछ देर बाद ही खेल खत्म कर दिया गया। स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 5 ओवर में 9 रन पर 2 विकेट खो दिए हैं। उमेश यादव और मोहम्मद शमी को 1-1 विकेट मिला।

इससे पहले मेजबान टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दोहरा शतक लगाया जबकि अजिंक्य रहाणे ने भी शतक लगाकर टीम के बड़े स्कोर में अपना योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक चार विकेट जॉर्ज लिंडे ने लिए, कागिसो रबाडा को तीन जबकि एनरिक नोर्टजे एवं डेन पीट को 1-1 विकेट मिला। लंच के बाद शर्मा ने छक्के के साथ अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा। इस सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज का यह तीसरा दोहरा शतक है।

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान विराट कोहली पहले ही दोहरा शतक जड़ चुके हैं। रोहित ने 255 गेंदों की अपनी पारी में 28 चौके और छह छक्के जड़े। इसके साथ ही रोहित (19) कसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने विशाखापट्टनम में पहले टेस्ट मैच में कुल 13 छक्के लगाए थे और पाकिस्तान के वसीम अकरम के 12 छक्कों के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया था।

साथ ही रोहित एक सीरीज में तीन शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। रोहित के अलावा सुनील गावस्कर ने तीन मौकों पर एक सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक लगाए थे। दोहरा शतक जडऩे के तुरंत बाद 212 के निजी स्कोर पर कागिसो रबाडा का शिकार बने।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement