Rajiv Sethu finishes at 15 in Race 1 of ARRC Round 4-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:40 pm
Location
Advertisement

ARRC: चौथे राउंड की पहली रेस में 15वें स्थान पर रहे भारत के राजीव

khaskhabar.com : शनिवार, 29 जून 2019 7:07 PM (IST)
ARRC: चौथे राउंड की पहली रेस में 15वें स्थान पर रहे भारत के राजीव
सुजुका सर्किट (जापान)। निराशापूर्ण क्वालिफायर के बावजूद एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के चौथे राउंड की पहली रेस में एकमात्र भारतीय टीम-आईडेमिट्सु होंडा रेसिंग इंडिया ने जापानी धरती पर भारत के लिए और पॉइन्ट्स अर्जित कर लिए हैं। शनिवार सुबह क्वालिफायर में राजीव सेथु ने ग्रिड पर पांचवें रो से शुरूआत करने के बाद 13वें पोजिशन पर क्वालिफाई किया। अच्छी शुरूआत के बावजूद हालांकि 16वें टर्न पर छोटी सी गलती के चलते वे 15 वें पॉजिशन पर आ गए। इस समय वे 4 राइडरों के साथ कड़े मुकाबले की स्थिति में थे।

छठे लैप में इंडोनेशियाई राइडर एंगगी सेतियावन के ओवरटेक के कारण वे टॉप-15 से बाहर हो गए लेकिन उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए पैनल्टीमेट 7वें लैप में थाई राइडर टटकोरिन बुआसरी को ओवरटेक किया और टॉप-15 में फिर से जगह बना ली। आखिरी लैप में बिना किसी गलती के वे टॉप-15 में बने रहे और भारत के लिए पॉइन्ट्स हासिल करने में कामयाब रहे।

ग्रिड पर 24वें पॉजिशन से शुरूआत करने के बाद सेंथिल कुमार के लिए मुकाबला मुश्किल था। वे दूसरे लैप में 23वें स्थान पर आ गए। इसके बाद तीसरे लैप में एक राइडर को ओवरटेक करते हुए 22वें पोजिशन पर पहुंच गए और छठे लैप में फिर से 23वें पोजिशन पर आ गए। रेस के आठवें लैप तक उन्होंने यही गति बनाए रखी, इसके बाद वे क्रैश हो गए, उनकी मशीन को भी नुकसान पहुंचा लेकिन फिर भी उन्होंने रेस पूरी की।

इसी बीच इंडोनेशियाई राइडर एपी 250 पोडियम फिनिश में टॉप पर बने रहे। शुरूआत से लीड लेते हुए एंडी ने 19:59:715 के लैप टाइम में सबसे पहले चैकर्ड लाईन पार कर ली, लेकिन दूसरे स्थान के लिए मुकाबला मुश्किल था। एस्ट्रा होंडा के राइडर इरफान अरदियानस्याह दूसरे स्थान पर रहे और रेनाल्डो क्रिस्टेन्थो ने तीसरे स्थान पर पोडियम फिनिश किया।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के उपाध्यक्ष (ब्रांड एवं कम्यूनिकेशंस) प्रभु नागराज ने कहा,''क्वालिफायर हमारे लिए निराशापूर्ण था। हमने टॉप 2 रो का लक्ष्य तय किया था किंतु हम पांचवें रो से शुरूआत कर पाए। क्वालिफायर में कुछ गलतियां हम पर भारी पड़ीं। हालांकि राजीव लगातार टॉप-15 में बने हुए हैं। रविवार के लिए हमने 13वें स्थान से शुरूआत तथा फिर से टॉप-10 में आने का लक्ष्य रखा है। इसमें कोई संदेह नहीं कि हम इस चुनौती के लिए हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं।''

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement