Rajiv Ouseph to retire after World Championships-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 8:22 pm
Location
Advertisement

विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के बाद संन्यास लेंगे ग्रेट ब्रिटेन के राजीव ओसेफ

khaskhabar.com : बुधवार, 31 जुलाई 2019 1:04 PM (IST)
विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के बाद संन्यास लेंगे ग्रेट ब्रिटेन के राजीव ओसेफ
लंदन। इंग्लैंड के बैडमिंटन खिलाड़ी राजीव ओसेफ (Rajiv Ouseph) अगस्त में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप (World Championships) के बाद संन्यास (Retire) ले लेंगे। बैडमिंटन इंग्लैंड की आधिकारिक वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी गई है कि राजीव अगस्त में 14 साल के करियर को विराम दे देंगे।

राजीव को इंग्लैंड का पुरुष एकल वर्ग का दिग्गज खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने दो बार ग्रेट ब्रिटेन के लिए ओलम्पिक में हिस्सा लिया है और नौ बार राष्ट्रीय विजेता बनने का गौरव हासिल किया। राजीव ने 12 अंतर्राष्ट्रीय खिताब और 12 बार टीम स्पर्धा में पदक जीता है।

राजीव ने कहा, ‘‘संन्यास का फैसला लेना काफी मुश्किल था, लेकिन मुझे लगा कि अगस्त में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के बाद इसका सही समय है। एक एकल खिलाड़ी होने के नाते मेरे जीवन का सबसे बड़ा पल 2017 में यूरोपियन चैम्पियन बनना था। मैंने हालांकि मल्टी स्पोर्ट टूर्नामेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का हमेशा लुत्फ उठाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि भविष्य के पास मेरे और इंग्लैंड बैडमिंटन के लिए क्या है, लेकिन मैं अब ज्यादा उत्साहित इसलिए भी हूं क्योंकि मैं अब अपने परिवार के साथ समय बिता सकूंगा।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement