Rahul holds Orange Cap, Rabada maintains Purple Cap-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:11 am
Location
Advertisement

राहुल के पास औरेंज कैप, रबादा के पास पर्पल कैप बरकरार

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 अक्टूबर 2020 1:57 PM (IST)
राहुल के पास औरेंज कैप, रबादा के पास पर्पल कैप बरकरार
दुबई| किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल के पास औरेंज कैप और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा के पास पर्पल कैप बरकरार है। राहुल ने चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस से औरेंज कैप ली थी जबकि रबादा ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से पर्पल कैप ली है।

औरेंज कैप लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जाती है जबकि पर्पल कैप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को।

राहुल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की सूची में पहले स्थान पर हैं। उनके तीन मैचों में 222 रन हैं।

उनके पीछे उनकी ही टीम के मयंक अग्रवाल हैं जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ शतक जमाया। मयंक राहुल से सिर्फ एक रन पीछे हैं। तीसरे नंबर पर डु प्लेसिस हैं जिनके नाम तीन मैचों में 173 रन हैं।

गेंदबाजों में रबादा तीन मैचों में सात विकेट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरे स्थान पर शमी हैं जिनके नाम तीन मैचों में सात विकेट हैं, लेकिन उनका औसत कम है। चेन्नई के सैम कुरैन तीन मैचों में पांच विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

टीम अंकतालिका में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली 37 रनों की हार के बाद राजस्थान तीसरे नंबर पर खिसक गई है जबकि दिल्ली टॉप पर पहुंच गई है।

कोलकाता दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर चौथे नंबर पर है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement