Questions will be asked if results do not come: Karthik-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 10:18 am
Location
Advertisement

नतीजे न आने पर सवाल पूछे जाएंगे : कार्तिक

khaskhabar.com : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019 12:52 PM (IST)
नतीजे न आने पर सवाल पूछे जाएंगे : कार्तिक
कोलकाता। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में यहां हार झेलने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपने गेंदबाजों की आलोचना की।

कोलकाता ने गुरुवार को खेले गए मैच में कार्तिक के नाबाद 97 रनों की बदौलत छह विकेट पर 176 रन बनाए थे, लेकिन राजस्थान की टीम रियान पराग (47) और जोफ्रा आर्चर (नाबाद 27) की दमदार पारी की बदौलत तीन विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

मैच के बाद कार्तिक ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि कुल मिलाकर हमारी गेंदबाजी ने कई बार उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। मुझे लगता है कि कई बार हमारी बल्लेबाजी भी उतनी बेहतरीन नहीं रही जिसके कारण हम रन बनाने के बाद भी कई मैच नहीं जीत पाए।’’

कार्तिक ने कहा, ‘‘हमें बेहतर होने के लिए इस चीज पर ध्यान देना होगा और लडक़ों को इस बारे में पता है।’’

कई मुकाबले हारने के बाद कार्तिक की कप्तानी पर भी सावल उठे हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में कोलकाता पूरा प्रयास करेगी।

कार्तिक ने कहा, ‘‘जब परिणाम आपके पक्ष में नहीं आते, तो ऐसे प्रश्न पूछे जाते हैं और मैं इसे समझता हूं, लेकिन एक टीम के रूप में, हम बहुत सी चीजों को सही करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सही संयोजन बैठाने का प्रयास कर रहे हैं और हर मैच यह सोचकर खेल रहे है कि हम इसे जीत सकते हैं। हम कोशिश कर रहे हैं कि डे्रसिंग रूम का माहौल सही रहे और उन्हें अपने कप्तान पर भरोसा हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा काम सामने से नेतृत्व करना है, लेकिन कभी-कभी नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आते। हम एक टीम के रूप में कोशिश कर रहे हैं और मुझे अपने खिलाडिय़ों पर यकीन है, हम एक टीम के रूप में बेहतरीन वापसी करेंगे।’’

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement