Qatar Open : Roberto Bautista Agut beat Novak Djokovic-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 10:56 am
Location
Advertisement

कतर ओपन : उलटफेर के शिकार हुए नं.1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविक

khaskhabar.com : शनिवार, 05 जनवरी 2019 2:10 PM (IST)
कतर ओपन : उलटफेर के शिकार हुए नं.1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविक
दोहा। विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक यहां कतर ओपन में रॉबटरे बॉतिस्ता अगुट के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो गए। स्पेन के अगुट ने जोकोविक को तीन सेट तक चले एक बेहद कड़े मुकाबले में 3-6, 7-6 (8-6), 6-4 से शिकस्त दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, वल्र्ड रैंकिंग में 24वें स्थान पर कायम स्पेनिश खिलाड़ी ने उलटफेर करने के लिए ढाई घंटे से अधिक का समय लिया।

जोकोविक ने मैच के बाद कहा कि क्या हुआ? मैं बस मैच हार गया। जाहिर सी बात है कि मैं खुश नहीं हूं कि मैं हार गया लेकिन मैं दूसरी ओर मौजूद बेहतरीन खिलाड़ी से मैच हारा। यह दूसरी बार है कि अगुट ने अपने करियर में जोकोविक को मात दी है। वे दोनों बार सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ सेमीफाइनल में जीते हैं।

राओनिक को हरा मेदवेदेव ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के फाइनल में

ब्रिस्बेन।
चौथी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव ने शुक्रवार को कनाडा के मिलोस राओनिक को कड़े मुकाबले में 6-7 (2-7), 6-3, 6-4 से मात देकर ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। यह मैच दो घंटे नौ मिनट तक चला। रूस के खिलाड़ी ने 10वें गेम में तीन सेट प्वाइंट बचाए लेकिन वे अंत में सेट गंवा बैठे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement