Pro Boxing India Championship to be held this year-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:28 pm
Location
Advertisement

भारत में होगी प्रोफेशनल मुक्केबाजी लीग, इनामी राशि 6 करोड़ रुपए

khaskhabar.com : गुरुवार, 16 मार्च 2017 11:29 AM (IST)
भारत में होगी प्रोफेशनल मुक्केबाजी लीग, इनामी राशि 6 करोड़ रुपए
नई दिल्ली। देश में खेलों के क्षेत्र में चल रही लीग क्रांति में एक और खेल जुड़ गया है और इसी वर्ष देश में प्रोफेशनल मुक्केबाजी की पहली लीग प्रो बॉक्सिंग इंडिया चैंपियनशिप (पीबीआईसी) खेली जा सकती है। एशिया मुक्केबाजी परिषद के सहयोग से रॉयल स्पोर्ट्स प्रमोशंस पीबीआईसी के पहले संस्करण का आयोजन करेगा, जिसमें पूरी दुनिया के प्रोफेशनल मुक्केबाज हिस्सा लेंगे।

लीग प्रारूप में यह टूर्नामेंट पांच सप्ताह तक चलेगा, जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट की इनामी राशि छह करोड़ रुपए रखी गई है। टूर्नामेंट में छह श्रेणियों में कुल छह खिताब दांव पर होंगे। पीबीआईसी के पहले संस्करण में कुल 48 प्रोफेशनल मुक्केबाज हिस्सा लेंगे, जिसमें 32 पुरुष मुक्केबाज और 16 महिला मुक्केबाज होंगी। प्रत्येक टीम में भारतीय और विदेशी मुक्केबाज मिश्रित रूप से शामिल रहेंगे।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement