PBL-4 : awadhe warriors beat bengaluru raptors to enter in final Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:40 am
Location
Advertisement

PBL-4 : बेंगलुरू रैप्टर्स ने अवध को मात दे फाइनल में किया प्रवेश

khaskhabar.com : शनिवार, 12 जनवरी 2019 12:20 PM (IST)
PBL-4 : बेंगलुरू रैप्टर्स ने अवध को मात दे फाइनल में किया प्रवेश
अगला मैच पुरुष एकल वर्ग में बेंगलुरू के किदाम्बी श्रीकांत और अवध के सोन वान हो के बीच था। श्रीकांत ने यह मैच 15-7, 15-10 से जीत अपनी टीम को 2-2 से बराबरी पर लाकर उसे मैच में बनाए रखा। श्रीकांत और हो में शुरुआत में बराबरी का खेल देखने को मिला। पहले गेम की शुरुआत में स्कोर 1-1, 2-2, 3-3, 4-4 था। लेकिन श्रीकांत ब्रेक में 8-3 की बढ़त के साथ गए और आने के बाद उन्होंने पीछे मुडक़र नहीं देखा और पहला गेम 15-7 से अपने नाम किया।

दूसरे गेम की शुरुआत भी पहले गेम की तरह बराबरी के खेल से हुई। लेकिन इस बार भी श्रीकांत बढ़त लेने में सफल रहे और स्कोर 4-2 कर लिया। श्रीकांत ने अपनी बढ़त को 5-11 कर लिया लेकिन वान हो ने लगातार चार अंक लेकर स्कोर 9-11 किया। श्रीकांत ने वान हो को बराबरी नहीं करने दी और लगातार अंक लेकर 15-10 से गेम जीत मैच अपने नाम कर टीम को वापसी कराई।

अगला मैच पुरुष युगल का था जहां अवध के ली यांग और माथियास की जोड़ी का सामना बेंगलुरू के मोहम्मद अहसान और हैंड्रा सेतियावान की जोड़ी से था। बेंगलुरू की जोड़ी ने अवध की जोड़ी को 15-14, 15-9 से मात दे अपनी टीम की जीत दिलाई। यह बेंगलुरू का ट्रम्प मैच था और इस जीत से उसे दो अंक मिले जिससे वह 4-2 जीत हासिल करने में सफल हो सकी।

मुकाबले का अंतिम मैच महिला एकल वर्ग का था जहां अवध की ओर से बेइवान झांग और बेंगलुरू की थी थ्रांग वू का सामना होना था लेकिन यह मैच डेड रबर था, इसलिए दोनों खिलाडिय़ों के बीच मैच खेला नहीं गया।

ये भी पढ़ें - शनाका ने गेंदबाजी नहीं बल्लेबाजी में किया कमाल, श्रीलंका जीता

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement