Paul Pogba reaction about playing with Manchester Untied or France-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:53 pm
Location
Advertisement

युनाइटेड और फ्रांस के लिए खेलने के अंतर पर पोग्बा ने कहा...

khaskhabar.com : सोमवार, 13 अगस्त 2018 1:37 PM (IST)
युनाइटेड और फ्रांस के लिए खेलने के अंतर पर पोग्बा ने कहा...
मैनचेस्टर। फीफा विश्व कप-2018 का खिताब जीतने वाली टीम फ्रांस के खिलाड़ी पॉल पोग्बा का कहना है कि इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए बेहतरीन प्रदर्शन पर उन्हें खुश रहने की जरूरत है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पोग्बा ने कहा कि आप निराश रहकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकते और ऐसे में अगर उन्होंने अपनी भावनाएं दर्शाईं, तो उन पर जुर्माना लग जाएगा। मिडफील्डर पोग्बा ने शुक्रवार को लीसेस्टर सिटी के खिलाफ इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के पहले मैच में युनाइटेड को 2-1 से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि, 2017-18 सीजन में उन्होंने खुद को अपने क्लब से अलग महसूस किया। ऐसे में उनका नाम बार्सिलोना क्लब से भी जोड़ा जा रहा है। फ्रांस के 25 वर्षीय खिलाड़ी पोग्बा ने कहा, अगर आप खुश नहीं हैं, तो आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकते। कई चीजें हैं, जो मैं कह नहीं सकता। मैंने अगर कहना शुरू किया, तो मुझ पर जुर्माना लग जाएगा।

युनाइटेड और फ्रांस के लिए खेलने के अंतर पर पोग्बा ने कहा, मैं वही हूं, लेकिन निश्चित तौर पर टीमों में अंतर होता है। पोग्बा ने कहा, मैं अब भी फुटबॉल खेलने का आनंद ले रहा हूं, लेकिन जैसे कि मैंने पहले भी कहा जब आप आश्वस्त, सहज और मानसिक रूप से मजबूत होते है, तो आपके लिए अच्छा प्रदर्शन करना आसान हो जाता है।

इस स्टार ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement