Palmeiras beat Chapecoense to win brazilian serie a football tournament-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:31 pm
Location
Advertisement

पाल्मीरास ने केपेकोएंसी को हरा जीता सेरी-ए खिताब

khaskhabar.com : मंगलवार, 29 नवम्बर 2016 12:56 PM (IST)
पाल्मीरास ने केपेकोएंसी को हरा जीता सेरी-ए खिताब
रियो डी जनेरियो। पाल्मीरास ने रविवार को केपेकोएंसी को 1-0 से हराते हुए ब्राजीली सेरी-ए फुटबॉल चैम्पियनशिप खिताब रिकॉर्ड नौवीं बार जीत लिया है। इस क्लब ने 1994 में अंतिम बार यह खिताब जीता है। इस तरह उसने 22 साल के बाद फिर से ब्राजीली फुटबॉल में अपनी बादशाहत कायम की है।

पाल्मीरास के लिए मैच का एकमात्र गोल डिफेंडर फेबियानो ने 26वें मिनट में किया। पाल्मीरास ने सेरी-ए में एक मैच शेष रहते खिताब पर कब्जा जमाया है। यह पाल्मीरास के युवा स्ट्राइकर जीसस गेब्रियल के लिए इस सीजन का अंतिम मैच था। जीसस अब इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलेंगे। वह जनवरी में सिटी के साथ जुड़ेंगे।

ब्राजील के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जीसस ने अपने देश के लिए शुरुआती छह मैचों में पांच गोल किए थे। इस सीजन में जीसस ने पाल्मीरास के लिए कुल 12 गोल किए। पाल्मीरास ने अब सबसे अधिक बार ब्राजीली सेरी-ए खिताब जीता है। उसके खाते में नौ खिताब हैं। इस मामले में उसने सांतोस को पीछे छोड़ दिया है।

श्वेनस्टीगर के साथ करार चाहता है सांतोस



इस मामले में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली, देखें टॉप-10

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement